शेरकोट के ग्राम नसीर दिवाला के जूनियर हाई स्कूल में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें धामपुर अल्हैपुर ब्लॉक से असिस्टेंट विवेक त्रिवेदी मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे, सभी महिलाओं को समूह चलाने की ट्रेनिंग दी, साथ ही उन्हें बताया कि महिलाओ कोे अपना रोजगार चलाने के लिए बैंक पैसे देगा, जिससे महिलाएं बेरोजगारी दूर करके सिलाई सेंटर, कढ़ाई सेंटर या आवश्यक कोई और किसी तरह का सरकार से सेंटर लेकर चला सकते हैं, जिससे कि आप का भरण पोषण भी होगा और घर में खुशहाली भी आएगी, सभी महिला हर हफ़्ते अपने पैसे इकट्ठा करक अपने खाते मैं जमा करें और सरकार से जो भी पैसा आएगा उसका उपयोग सिलाई, कढ़ाई केंद्र बनाकर करें, इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं मोैजूद रही।