धामपुर के मोहल्ला बाड़वान में सभासद सुरेंद्र सिंह बॉबी के संयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष पर सैनी धर्मशाला का शिलान्यास एवं छतरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, ब्लॉक प्रमुख पति नीरज प्रताप सिंह, प्रियंकर राणा रहे, सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता के.के. शास्त्री ने की, कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, रेढ़ी लगाने वालों के लिये छतरी वितरण कार्यक्रम किया गया, जिसमें सुरेष, मालती प्रसाद, संजय, मोहित, वीरेंद्र, बिरजू, बहादुर, नरेष, जंग बहादुर, नीरज, हरिकिषन, मोहन, बबलू आदि को छतरी वितरित की गई, कार्यक्रम का सफल संचालन सभासद जितेंद्र गोयल ने किया, वहीं मुख्य अतिथि द्वारा पण्डित आषुतोश षास्त्री ने पूरे विधि विधान से भूमि पूजन सम्पन्न कराया, और सभी अतिथियों ने धर्मषाला का शिलान्यास किया। इस दौरान राकेश चौधरी, अनीता चोैहान, रश्मि रावल, कमलेश सैनी, सरदार मनी, सोनू राणा, उदित राणा, जसप्रीत रॉकी, भूपेंद्र सैनी, दिनेष सैनी आदि मौजूद रहे।