
पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने नूरपुर थाने का निरीक्षण किया, पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने बिजनौर पहुंचने के बाद पहले नूरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान थाने के चौकीदारों, समस्त पुलिस स्टाफ को ड्यूटी के प्रति सचेत रहने तथा ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक काम करने के लिए दिशा निर्देश दिए गये, पुलिस उपमहानिरीक्षक ने महिला सशक्तिकरण के तहत थाने में बनाई गई महिला हेल्प डेस्क कार्यालय का भी निरीक्षण किया, थाने में रखे अभिलेखों, कार्यालयो आदि का भी निरीक्षण किया और थाने मे सफाई व्यवस्था भी देखी, पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि जनपद का भ्रमण किया जाएगा तथा जनपद में लंबित पड़ी विवेचना को जल्द पूरा कराया जायेगा, थाने में लंबित पड़ी विवेचनाओं को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी और सभी को पूरा करने के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिये जायेंगे।