हल्दौर थाना क्षेत्र मे बंदरों ने आतंक मचा रखा है, बंदरो के आने से ग्रामीण भी परेशान हैं, थाना क्षेत्र के गांव पैजनिया में बंदरो का झुंड गांव की सड़को पर घूम रहा है, जिससे ग्रामीण भी काफी परेशान है, आपको बता दें कि बंदरो कई लोगों को काट भी चुके है, ग्रामीणो ने वन विभाग से बंदरो को पकड़ने की मांग की है।