
स्योहारा में आयुष्मान हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया, अस्पताल का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आसिफ अख्तर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के मालिक डॉक्टर दानिश कमाल ने बताया कि आयुष्मान हॉस्पिटल में आंखों के सभी टेस्ट एव ऑपरेशन आधुनिक मशीनों द्वारा तथा क़्वालीफाइड चिकित्सको द्वारा किया जाएगा। यहाँ पर मोतियाबिंद के आपरेशन के साथ साथ आंख के ज्यादातर आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर अरशद जमील, डॉक्टर मनोज वर्मा, डॉक्टर यगदत्त गौड़, डॉक्टर राजबहादुर, चौधरी फ़हीम उर रहमान, ज़ामिन नेता, अनिल जुनेजा आदि उपस्थित रहे।