
धामपुर तहसील के गांव नाथाडोई में धर्मशाला बनाये जाने हेतु ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर सौपा, ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में कोई भी धार्मिक या सामुदायिक आयोजन के लिए स्थल बना हुआ नही है, जिसके लिये भूमि भी पारित हो चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही हुआ है, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।