
चांदपुर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया, उपजिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार मौर्य और पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण हटाओं चलाया गया, आपको बता दें कि रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर खड़ी होने बसों को भी हटवाया गया, ताकि राहगीरों को कोई परेशानी न हो, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओं अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, कस्बा इंचार्ज मदनपाल सहित भारी पुलिस बल साथ रहा।