धामपुर के एमआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन पर शिक्षक दिवस मनाया गया, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, कार्यक्रम में सर्वपल्ली राधाकृष्ण की उपलब्धियों की भी जानकारी दी गई, कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र नवीन और डॉ अनिल शर्मा जी ने शिक्षक की वर्तमान स्थिति और पहले की स्थिति पर प्रकाश डाला साथ ही आजकल होने वाली ऑनलाइन शिक्षा को जोर देते हुए कहा कि ऑनलाइन शिक्षा से शिक्षकों का प्रचार हो रहा है वह अपनी बात को अपने ऑनलाइन के माध्यम से सभी के बीच में पहुंचा सकते हैं, इस दौरान कार्यक्रम राजपाल, गंभीर चौहान, महिपाल सिंह, हिमांशु विश्वास, निशांक भटनागर, डॉक्टर राजमोहन विश्वास, रवि प्रताप, डॉ एसके विश्वास आदि उपस्थित रहे।