
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नूरपुर विधानसभा प्रभारी हाजी जियाउद्दीन अंसारी ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा किया, विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरो पर चल रही है, पार्टी प्रत्याशी लगातार दौरा कर जनसम्पर्क अभियान चला रहे है, जिसके तहत विधानसभा प्रभारी जियाउद्दीन अंसारी ने डोर टू डोर सभी से जन सम्पर्क किया, ग्रामीणों ने भी बसपा प्रत्याशी का फूल माला पहनाकर और ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया, साथ ही उन्होंने बसपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।