
धामपुर में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरूद्वारे से षुरू होकर, सुभाश चौक, बड़ी मण्डी, मेन मार्केट से होती हुई निकाली गई, और वापस गुरूद्वारे पहुंचकर ही समपन्न हुई, इस दोैरान प्रभात फेरी में भारी संख्या में सिख संगत शामिल हुई।