
नहटौर में नई तकनीकी मशीन से लैस हाशमी फिटनेस जौन जिम का बहुजन समाज पार्टी के जिला संगठन मंत्री नाजिम अहमद अल्वी एवं वरिष्ठ बसपा नेता डॉक्टर अभिषेक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर नाजिम अहमद अल्वी ने जिम के ऑनर नाजिम हाशमी और मुन्ना हाशमी को बधाई दी जिम के ओनर और ट्रेनर नाजिम हाशमी और मुन्ना हाशमी द्वारा बताया गया की जिम में युवाओं और महिलाओं के फिटनेस के साथ-साथ शहर के युवाओं को प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन के लिए तैयार किया जाएगा इस दौरान हाजी अब्दुल सलाम, राशिद हाशमी, अनीश मेंबर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।