धामपुर में टेंपू, बस यूनियन के लिए थाने में एक मीटिंग का आयेाजन किया गया, मीटिंग का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राम अर्ज के नेतृत्व में किया गया, आज कल क्षेत्र में जाम की समस्या बहुत ही बढ़ती जा रही है जिसको लेकर इस मीटिंग का आयोजन किया गया, अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने सभी को चौराहो पर जाम न लगाने के लिए निर्देश दिये, साथ ही पार्किंग की जगह पर ही अपने वाहन खड़ा करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये, इस दौरान बैठक में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुभाश कुमार सहित टेंपू और बस यूनियन के कर्मचारी मौजूद रहे।