
धामपुर निवासी निकुंज अग्रवाल पढ़ाई के लिए लंदन जायेंगे, हम बात कर रहे हैं एक छोटे से शहर के रहने वाले निकुंज अग्रवाल की, जिन्होंने आज जिला बिजनौर और धामपुर का नाम पूरे देश में रोशन किया, आपको बता दें कि निकुंज अग्रवाल अपनी मास्टर की डिग्री लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड से पूरी करेंगे, निकुंज ने बीटेक उत्तराखण्ड से किया था, जिसके बाद निकुंज लंदन के ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा दी जाने वाली चिवनिंग स्कॉलरशिप में चयनित हुए हैं, साथ ही आपको बता दें कि निकुंज नगर के प्रमुख दवा व्यवसाई संजीव अग्रवाल और षिखा अग्रवाल के सुपुत्र हैं, निकुंज का लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के मास्टर इन पब्लिक पॉलिसी कोर्स में प्रवेश हुआ है उनके द्वारा की जाने वाली पढ़ाई का पूरा खर्च उनको मिलने वाली स्कॉलरशिप से ही होगा, निकुंज आगामी सितंबर माह में पढ़ाई के लिए लंदन जायेगे।