
बिजनौर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत नगर पालिका स्थित एजाज अली हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित किया साथ ही लाभार्थियों के खातो मेें धनराशि भी भेजी गई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत उन गरीबों को मदद दी गई है जो गरीब कभी भी आवास के बारे में सोच भी नहीं सकते थे, मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी, इस दौरान कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेष मिश्रा सहित भारी संख्या में लाभार्थी ओैर गणमान्य लोग मौजूद रहे।