
स्योहारा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों कें आवास पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें वर्चुअल संवाद किया, कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका के सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ए. पी. पांडे और संचालन सुरेंद्र सिंह अरोड़ा ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा रहें, कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नें किसी से भेदभाव नही किया बल्कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुचाने के लिए कटिबद्ध रही, विधायक ने कोरोना काल में भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों की भी जानकारी दी,योजना के अन्तर्गत पूर्ण हुए आवास लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिये गये, इस दौराननामित सभासद आलोक अग्रवाल मोहम्मद अकरम, यासीन, अकरम अल्वी,नीटू जोशी, नसीम मैम्बर, साजिद, अरविंद ढाक, प्यारे सैनी सहित लाभार्थी और सभासदगण मौजूद रहे।