
नगर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ धामपुर ब्लॉसम एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन धामपुर विधायक की पत्नी ज्योति राणा ने फीता काटकर किया, शिविर में लगभग 27 रक्त दाताओं डॉ आकांक्षा, डॉ पुलकित, डॉ मानस, हर नाथ सिंह, रेनु , उमेश मौर्य, अजीत सिंह चावला, संदीप, गौरव, प्रिंस जैन, गर्वित, शैंकी, ललित, अनुज, रईस, चंद्रशेखर, नितिन, राशिद, राहुल, मनीष, संजय, देवेश, विकास, रीतेश, स्वाति, अनुदीप, भानु, प्रशांत कुमार आदि ने स्वैच्छिक रक्त दान किया, इनरव्हील क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यो द्वारा रक्तदाताओं को उपहार भेंट किये गये, कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चैयरमैन डॉ प्राची शर्मा तथा रेणु अग्रवाल रही, कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रीत विश्नोई ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके स्वस्थ रहने के टिप्स दिए, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ बी एस रावत, डॉ वी के स्नेही, डॉ मानस चौहान, डॉ अंशिला सहित स्टाफ एवं ईनरव्हील क्लब की अध्यक्षा संगीता अग्रवाल, सचिव डॉ करीष्मा सक्सैना, डॉ एकता विश्नोई, मनमीत कौर, डॉ आकांक्षा आदि का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा