
धामपुर में ग्राम मोरना के देवता महाविद्यालय में चल रहे 32 यूपी बटालियन के आठ दिवसीय शिविर के छठे दिन एनसीसी कैडेट्स को फायर फाईटिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, शिविर में सुबह पीटी और योगाभ्यास कराया गया, जिसके बाद फायर आफिसर रामानन्द शर्मा के नेतृत्व में कैडेट्स को फायर फाईटिंग के संबंध में समझाया, इस दौरान फायर का अभ्यास कराया गया, कैम्प कमांडेंट कर्नल जीसी उपाध्याय ने बताया कि इस आठ दिवसीय शिविर में कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, फायर फाइटिंग सहित कई विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि कैडेट्स को कैंप में प्रशिक्षण देकर देश का अनुशासित नागरिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है, कैंप के दौरान कैडेट्स ए, बी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्त करके सेना के अतिरिक्त अन्य अर्धसैनिक फोर्स में आसानी से नौकरी पा सकेंगे, इसके पश्चात कैडेटस ने फायर एंड मूव के दौरान स्मॉग कैप्टिल का सहारा लेकर दुश्मन चौकी पर किस प्रकार आक्रमण किया जाता है इसका प्रदर्शन किया, इस अवसर पर कैंप एंडजुटेंट मेजर रमाशंकर, लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस चौधरी, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, फर्स्ट अफसर मुकेश कुमार, थर्ड अफसर भूपेंद्र सिंह, सूबेदार भूमिजन राय, सूबेदार अजीत सिंह, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, बीएचएम नरेंद्र सिंह, सूबेदार सैयन सिंह, सूबेदार मेजर गोविंद सिंह नेगी, हवलदार कुंदन सिंह, हवलदार बच्ची सिंह, हवलदार मित्रण राय, हवलदार हेमंत तथा कार्यालय सहायक सुभाष चंद्र, मुकेश कुमार, राजीव कुमार शर्मा, सतीश कुमार, निकिता कुमारी आदि मौजूद रहे।