
धामपुर स्थित शुभम मंडप में बंधन सांस्कृतिक सामाजिक समिति द्वारा एक दिवसीय बंधन रंग महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में नृत्य, गायन, वादन एवं वेषभूशा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं ओैद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जसवंत सिंह सैनी को गॉर्ड ऑफ दिया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं ओैद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जसवंत सिंह सैनी, धामपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक श्री अशोक कुमार राणा, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया, नगीना लोकसभा से पूर्व सांसद डॉ. यशवंत सिंह, धामपुर नगरपालिका के चेयरमैन राजू गुप्ता, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार आदि ने संयुक्त रूप से भगवान नटराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया, राकेश चौधरी के संयोजन एवं सुमित शर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में आकाश, अमन, दीपांशु, सुमित, नैना, अनु द्वारा महारास प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम मेें मनु विश्वास द्वारा तेरी मिट्टी मेें मिल जावां गीत की प्रस्तुति दी गई, राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं ओैद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेष सरकार जसवंत सिंह सैनी को सैनी समाज, सिख समाज, प्राथमिक शिक्षक संघ, व्यापार मंडल, डॉ आयुष आदि द्वारा पटका पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया, साथ ही मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी का बंधन सांस्कृति सामाजिक समिति के पदाधिकारियो व सदस्यों द्वारा शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह व तलवार भेंट कर स्वागत किया गया, साथ ही धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया, पूर्व सांसद डॉ. यशवंत सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार, सहरानपुर महामंत्री भाजपा विजेंद्र चौधरी, को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में नृत्य प्रतियोगिता में डांस दीवाने सीज़न 1, जेनेरेशन 3 के विनर दीनानाथ सिंह, गायन-वादन प्रतियोगिता में नेहा चौहान एवं वेशभूषा प्रतियोगिता में शिप्रिया अग्रवाल को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, कार्यक्रम में मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, नजीबाबाद, कोटद्वार, हरिद्वार, कोतवाली, शेरकोट, चांदपुर, धामपुर, नहटौर आदि स्थानों से आए बच्चों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम मेें नगरपालिका के नामित सभासद भूपेंद्र सैनी, हिमांशु विश्वास, डॉ. संजय भटनागर, स्वास्तिक गार्डन की एम.डी. शुचि शर्मा , सौरभ अग्रवाल, सोमपाल सैनी, सभासद जितेंद्र गोयल, सुरेंद्र सैनी, सरदार सतवंत सिंह सलूजा, पुरुषोत्तम अग्रवाल आदि अतिथि उपस्थित रहे, वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता में जूनियर डांस केटेगरी में प्रथम आर्दिका, मुरादाबाद, द्वितीय कोटद्वार से कशिश , तृतीय बिजनौर सें तपस्या रही, सीनियर डांस केटेगरी में प्रथम मीनाक्षी मुरादाबाद, द्वितीय धामपुर से अभि, तृतीय नजीबाबाद से अमन रहे, डूइट डांस केटेगरी में प्रथम बिजनौर से अमित-गोलू, द्वितीय नजीबाबाद से अनुज-पारूल, तृतीय मुरादाबाद से तान्या-मिनाक्षी रहे, जूनियर सिंगिंग केटेगरी मेें प्रथम धामपुर से षुभकरन, द्वितीय धामपुर से षौर्य, तृतीय धामपुर से प्रियांषी रहे, सीनियर सिंगिंग केटेगरी में प्रथम नजीबाबाद से बब्बू खान, द्वितीय धामपुर से वैशाली , तृतीय नजीबाबाद से सत्यम रहे, मॉडलिंग प्रतियोगिता में किड्स केटेगरी में प्रथम आर्दिक, द्वितीय स्थान पर धामपुर से रिद्धि रहे, मॉडलिंग मेल केटेगरी में प्रथम बिजनौर से मौहम्मद अनस, द्वितीय नहटौर से सार्थक रहे, फीमेल केटेगरी में प्रथम धामपुर से मंजरी कौशिक , द्वितीय धामपुर से लवली रही, वादन प्रतियोगिता में प्रथम धामपुर से अनन्या, द्वितीय धामपुर से वंश और तृतीय स्थान पर धामपुर से अर्णव रहे, सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरित किये गये, इस दौरान कार्यक्रम में जितेंद्र शर्मा , दिनेश चौहान, लवनीत सैनी, नितिन अग्रवाल, सुधाकर सिंह, अक्षय चौहान, मयंक अग्रवाल, सतीश अरोड़ा, अश्विनी शर्मा विनीत कौशिक , जगमीत कौर, पूनम षर्मा, आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम में बिजनौर से अमित, परमजीत, मुरादाबाद से शैरोन , कोटद्वार से कंचन, नजीबाबाद से शाहनवाज़ , धामपुर से पवन कृष्णा , पुश्पेंद्र चौहान, तजेंद्र सिंह, अक्ष शर्मा , मानक चौहान, नहटौर से दीपक, हल्दौर से आकाष, उत्तर प्रदेष डांस सोपर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ. रोहित कुमार हसं को विशेष सहयोग के लिए संस्था की ओर से सम्मानित किया गया, साथ ही स्पेशल परफॉमेंस के लिए आकाश , अमन, दीपांशु , सुमित, नैना, अनु, मनु विश्वास आदि को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में एहसान फैज, मानक चौहान, दीपक, रवि प्रताप सिंह, कृतिका शर्मा आदि का योगदान रहा, कार्यक्रम में अंत में कार्यक्रम संयोजक राकेष चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।