वर्क संस्था के संस्थापक, विचारक, मार्गदर्शक स्वर्गीय आचार्य शम्स नवेद उस्मानी की पुण्यतिथि पर वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने किरतपुर में मौहल्ला महाजनान में स्थित अग्रवाल बढ़ापुरिया धर्मशाला में मानवता कल्याण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ सुपरवाइज़र सुन्दर ने फीता काटकर किया, सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षाकर माला पहनाकर व षॉल ओढ़ाकर सभी को संबोधित किया, वर्क बिजनौर चैप्टर के अध्यक्ष शुऐब अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आध्यात्मिक गुरू स्वर्गीय आचार्य शम्स नवेद उस्मानी जी सफाई कर्मचारियों से अत्यधिक प्रेम रखते थे और उनको अपने हाथों से खाना खिलाते थे और उनके हाथों से खुद खाना खाते थे और वर्क के सदस्यों को ऐसा करने के लिए कहते थे ताकि समाज से ऊंच नीच समाप्त हो, उन्हांेने भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु सतयुग आगमन एवं अखण्ड भारत के लिए मिल-जुलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि वर्क संस्था पिछले 35 वर्षों से पूरे विश्व में इन पांच सिद्धांतों शांति, एकता, सेवा, ज्ञान, सहयोग के साथ विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यों में प्रगतिशील है, वर्तमान समय में वर्क का मार्गदर्शन आचार्य अल्लामा सैय्यद तारिक अब्दुल्ला जी कर रहे है, सम्मान समारोह के पश्चात सभी को जलपान भी कराया गया, इस दौरान सदस्यों में मौ शौकीन, फुरकंद अली, शुऐब अनवर, नवेद अख्तर, मौ आशकार, मौ अज़ीम सहित सर्वेश, महेश, रॉकी, दलीप, नरेश आदि सहित समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।