
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के कादराबाद में पूर्व सैनिक अर्द्धसैनिक कल्याण समिति की एक बैठक का आयेाजन किया गया, जिसमें अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध पर चर्चा की गई, साथ ही सभी ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी गैर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की जो कोषिष की गई है उस पर पुलिस प्रषासन से जिस संयम और सूझबूझ के साथ कार्य किया है उसकी हमारा संगठन प्रषंसा करता है, साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसक आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये, इस दौरान कैप्टन रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रधान कैलाशचंद चौधरी, विरेन्द्र सिंह नेगी, अजीत सिंह, धर्मपाल सिंह, उत्तम सिंह गोसाईं, भूपेंद्र सिंह रावत, जगमोहन सिंह नेगी, मदन सिंह रावत, शयाम काला, महीपाल सिंह तथा राकेश नेगी आदि उपस्थित रहे।