
धामपुर शुगर मिल के प्रबंधन के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में धामपुर तहसील में स्थित ग्राम हर्रा अहमदपुर जलाल में स्थित तालाब को गोद लेकर के उसके जीर्णोद्धार, जल संचय एवं सौंदर्यीकरण के लिए पहल की है, जिसके लिए ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता देवी के पहल पर और ग्राम वासियों के संयुक्त अनापत्ति पर धामपुर शुगर मिल ने धामपुर Nehtaur मार्ग पर स्थित तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए आज भूमि पूजन किया । इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री एम. आर. खान ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में जल संचय नहीं हो पा रहा है जगह जगह तालाबों कूड़े कचरे से पटे पड़े हैं और उनका सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार नहीं किया जा रहा है इसी को दृष्टिगत रखते हुए धामपुर शुगर मिल मैनेजमेंट ने धामपुर तहसील के 2 गांव में तालाबों को गोद लिया है ग्राम मोहड़ा में भूमि पूजन करके तालाब की सफाई का कार्य चल रहा है,और इसी कड़ी में आज ग्राम हर्रा अहमदपुर जलाल में भूमि पूजन ग्राम प्रधान पति श्री ओमपाल सिंह एवं धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से नारियल तोड़करके किया । तालाब के सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य धामपुर शुगर मिल की सहयोगी संस्था पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन, नई दिल्ली के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री बृजमोहन पाल के निर्देशन में किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने समस्त ग्राम वासियों को बताया कि तालाब में वर्तमान समय में जलकुंभी,पेड़- पौधे,कूड़ा करकट भारी मात्रा में है जिसकी पहले सफाई की जाएगी, उसके बाद प्रदूषित पानी निकाला जाएगा, पानी निकालने के बाद जो सिल्ट जमी पड़ी है उसकी सफाई करने के बाद तालाब को रिचार्ज किया जाएगा, तालाब के तटबंध बनाए जाएंगे, फेंसिंग की जाएगी तथा सोलर लाइट भी लगाया जाएगा, यह काम बरसात से पहले समाप्त कर लिया जाएगा । भूमि पूजन के अवसर पर ग्राम हर्रा अहमदपुर जलाल के भूतपूर्व प्रधान ने इस कार्य में भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया । ग्राम वासी श्री राजपाल सिंह हरपाल सिंह राजवीर सिंह रवि पाल मास्टर इंदर सिंह जगदीश सिंह बृजपाल जसराम सिंह सुरेश सिंह वीरेंद्र सिंह प्रेम सिंह एवं अरुण प्रताप सिंह मौजूद रहे । सभी लोगों ने तालाब के सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार के लिए अपना भरपूर सहयोग धामपुर शुगर मिल प्रबंधन को देने के लिए आश्वासन दिया है धामपुर शुगर मिल की ओर से गन्ना एवं इंजीनियरिंग महाप्रबंधक श्री ओमवीर सिंह बासुदेव प्रसाद यादव, सत्यवीर सिंह,संजय त्यागी सुदर्शन कुमार, भारत भूषण बरनी, संजय त्यागी ,डॉ पंकज श्रीवास्तव, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे । भूमि पूजन कार्यक्रम का संचालन धामपुर शुगर मिल के कारखाना प्रबंधक श्री विजय कुमार गुप्ता ने किया।