
धामपुर के नगीना चौराहा और मछली बाजार पर बाबा का बुल्डोजर चला, नगरपालिका के नेतृत्व में बुल्डोजर की कार्यवाही की गई, नगरपालिका अधिषासी अधिकारी सुभाश कुमार पालिका टीम और कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिश्ट सहित पुलिस बल के साथ मछली बाजार पहुंचे जहां जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया गया साथ ही मछली बाजार में पालिका की भूमि पर बनाये गये टिन षेड को भी जेसीबी की मदद से हटवाया गया, बता दें कि मछली बाजार में अतिक्रमण ध्वस्त कराने का उद्देष्य मछली बाजार में संचालित फल मंडी को हटाना रहा|
जिसके बाद पालिका और पुलिस टीम नगीना चौराहा पर पहुंची, पालिका की टीम को देखते ही कुछ लोगों में हड़कंप मच गया, लोगों ने अपने होर्डिंग और काउंटर खुद ही हटाने शुरू कर दिये, साथ ही नगीना चौराहा पर रिक्शा स्टैंड से सटाकर रखे गये एक खोके को उसके स्वामी ने स्वयं जेसीबी लगाकर खोखे को ध्वस्त कर दिया, टीम द्वारा रिक्षा स्टैंड और खोखों पर जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कराया गया, बताया जा रहा है कि ये रिक्षा स्टैंड अवैध रूप से नगरपालिका की जमीन पर बना हुआ था, जिसके चलते इसे ध्वस्त कराया गया, नगरपालिका की अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा, साथ ही इस दौरान अधिषासी अधिकारी सुभाश कु मार, कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिश्ट, सुनील कुमार, पुश्पेंद्र सक्सैना, विषाल अग्रवाल, मौहम्मद राषिद आदि मौजूद रहे।