
धामपुर में नगीना रोड पर कार का टायर फटने से सड़क किनारे गड्ढे में कार पलट गई जिससे कार सवार चालक की मौत हो गई, बता दें कि ग्राम जैतरा निवासी 35 वर्षीय दीपक सिसोदिया पुत्र भागेश्वर सिसोदिया सड़क बनाने वाली कंपनी पीएनसी में सिविल इंजीनियर था, जो कि कार से नगीना की ओर अकेला जा रहा था, जैसे ही वह नगीना रोड पर स्थित सारंगा स्कूल के पास पहुचंा तो कार का अगला टायर फट गया, टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे दीपक सिसौदिया के सिर में गंभीर चोट लग गई, आसपास के लोगों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक के षव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोशित कर दिया, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में भी कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।