
अफजलगढ़ में एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च किया गया, पैदल मार्च के दौरान लोगों को पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराते हुए उन्हें पूर्ण सुरक्षा का भी अहसास कराया, देर सांय कोतवाली अफजलगढ़ प्रांगण से पैदल फ्लैग मार्च शुरू हुआ, फ्लैग मार्च मौहल्ला बेगम सराय, नायक सराय, सब्जी मंडी, होली चौक, पीएनबी तिराहे, कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग से होते हुए कोतवाली प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुआ, पैदल मार्च के दौरान नगर में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए शीघ्र ही स्वयं अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई, पैदल गस्त का उद्देष्य जनता में कानून के प्रति विश्वास पैदा करना और अपराधियों में खौफ पैदा करना है, वही पैदल गश्त के बाद जसपुर तिराहे अफजलगढ़ पर संघन चौकिंग अभियान चलाया गया, जहां चार पहिया वाहनों को चैक किया गया, इस दौरान एसओ रेहड़ रविन्द्र कुमार भाटी, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज टेकराम सिंह, एसआई अनोखेलाल गंगवार, सुनील कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर काजल, कांस्टेबल राहुल चौधरी, विजय तोमर, सनोज चौहान, शाकिर अली, सन्नी मलिक, महिला कांस्टेबिल वीरबाला, सुनीता आदि पुलिस फोर्स मौजूद रहा।