धामपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया, साथ ही समस्याओं के निदान को लेकर एक सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, किसानेां ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने, सरकार द्वारा गांव गांव में राशन फ्री मिलने के कारण ग्राम में किसानेां की खेती में काम करने के लिए मजदूर नहीं मिल पा रह हैं, गेहूं कटाई व गन्ना छिलाई व खुदाई आदि कार्यों के श्रमिक न होने के कारण कृषि कार्य बुरी तरह से प्रभावित है और मनरेगा के श्रमिकों को किसानी एवं किसानों से जोड जाने, जिससे खेती का काम समय से हो सके, शुगर मिल धामपुर द्वारा गन्ना इंडेन बढाया जाए, विद्युत विभाग द्वारा टयूवैल के कनैक्शन काटने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, इस पर रोक लगाई जाए, आने वाले पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए, उक्त पानी के कारण किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है, इन्ही समस्याओं का समाधान कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कविराज सिंह, जिला महासचिव दुष्यंत राणा, महेंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, रामकुमार सिंह, यशपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, पदम सिंह, अजयपाल सिंह, बाबू खां, विजय जैन, सतीश कुमार, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।