
अफजलगढ़ में एसडीएम धामपुर के आदेश पर एक शिकायत कर्ता की शिकायत पर थाना क्षेत्र के गांव रसूलाबाद में बाबा का बुल्डोजर अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सहित पुलिस की मौजूदगी में चलवाया गया, क्षेत्र के गांव रसूलाबाद में एक शिकायतकर्ता ने अवैध अतिक्रमण को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी, अवैध निर्माण को लेकर राजस्व विभाग के द्वारा दिसम्बर 2021 से अबतक दो बार नोटिस कब्जाधारकों को थमाए गए थे, जिनमें अवैध निर्माण को तोड़ने को कहा गया था, एसडीएम धामपुर के निर्देश पर हल्का लेखपाल जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक राजस्व विभाग की टीम गठित की गई, जिसमें लेखपाल अनिरुद्ध चौहान, लेखपाल गौरव चौहान ने अवैध निर्माण को चिन्हित कर बाबा का बुल्डोजर अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सहित पुलिस की मौजूदगी में चलाकर तुड़वाया गया, इस दौरान हल्का इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, सिपाही हीरा लाल, हेमन्त, महिला सिपाही पूनम आदि उपस्थित रहे, वही अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कब्जाधारियों द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया, लेकिन एक जगह विरोध किया गया तो राजस्व विभाग और पुलिस टीम के सख्त तेवर के दौरान स्थिति को संभाल लिया गया, अतिक्रमण टूटने से ग्रामीण को काफी राहत मिली ग्रामीणों का कहना है कि नियम सभी के लिए है अगर कोई अतिक्रमण करता है तो प्रशासन से अतिक्रमण को तुड़वाकर गांव को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने की अपील की है।