
विधानसभा चुनावों के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन नगीना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ यशवंत सिंह ने किरतपुर में जनसम्पर्क अभियान चलाया, जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, अपने समर्थकों के साथ सभी से सम्पर्क किया और उनको वोट देकर जिताने की अपील की
वहीं नगीना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याषी डॉ यशवंत सिंह ने क्षेत्र में रोड शो किया, भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने रोड शो में हिस्सा लिया, ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर प्रत्याशी डॉ यशवंत सिंह का जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान लवी मित्तल, लाला विनोद कुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन प्रभात चंद गुप्ता, अमित गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।