
जिला बिजनौर की आठों विधानसभा पर 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही है, मतदान को संपन्न कराने के लिए सभी स्थानों से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है, सभी को ईवीएम मशीन और स्टेशनरी के साथ रवाना किया जा रहा है, मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए 109 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 27000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ताकि मतदान में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो, साथ ही पुलिस प्रशासन ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है, आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है, कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरे तरीके से पालन किया जा रहा है, सभी को मास्क सेनेटाइजर के साथ भेजा जा रहा है।