
बिजनौर में वृहद गौ संरक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भारी बारिश के बीच विदुर कुटी स्थित आश्रम और छाछारी मोड़ स्थित गौशाला का निरीक्षण किया, मौजूद कर्मचारियों को गौशाला संबंधित निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि गायों को किसी भी तरह की चारे की कोई कमी ना हो, इसके लिए नगर पालिका द्वारा चारे की व्यवस्था कराएं, साथ ही ठंड के मौसम में गायों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उचित व्यवस्था करें, डीएम ने पशु विभाग के डॉक्टर को मौके पर बुलाकर समय-समय पर गायों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए,
वहीं पिछले 2-3 दिनों से बढ़ी ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विदुर कुटी स्थित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण करते हुए सभी वृद्धाओं को कंबल वितरित किये और उनका हालचाल जाना, सर्दी के मौसम में किसी भी वृद्धा को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उन्होंने विदुर कुटी आश्रम के मैनेजमेंट को निर्देश दिए।