
नजीबाबाद विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी के निलंबन को लेकर ब्लॉक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल के तत्वाधान में चल रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, भारी बारिश और खराब मौसम के बाद भी ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और ग्रामीणों का धरना जारी है, बता दें कि ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल पर ग्राम विकास अधिकारी ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया, जिसको लेकर जिलाधिकारी से भी मामले की शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही न होने के बाद तपराज सिंह देसवाल ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया, भारी बारिश होने के बाद ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और ग्रामीण डवाकरा हॉल पहुंचे और ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल को अपना समर्थन दिया, धरनारत लोगों का कहना है कि जब तक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा।