
अग्रोहा से निकाली जाने वाली महालक्ष्मी की भव्य शोभायात्रा धामपुर के अग्रवाल धर्मशाला पहुंची, जहां वैश्य समाज ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया, बता दें कि महालक्ष्मी की शोभायात्रा 51 बीघा जमीन में 100 करोड़ रूप्ये की लागत से बन रहे भव्य मंदिर व धर्मषाला और भवन के विस्तार को लेकर धामपुर पहुंची , इस यात्रा का उद्देष्य वैष्य समाज में जागृति फैलाना और लक्ष्य की पूर्ति के लिए योगदान करना है, कार्यक्रम का संचालन महेंद्र धनौरिया ने किया, कार्यक्रम में अतिथियों का फूल माला पहनाक स्वागत किया गया, साथ ही यात्रा में आये लोगो को राधाकृश्ण के चित्र उपहार स्वरूप भेंट किये गये, इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, युवा अग्रबंधु समाज के अध्यक्ष ललित गर्ग, संतोष धनौरिया, संजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, उदित बंसल, नितिन अग्रवाल, अश्विनी मित्तल, नरेंद्र अग्रवाल सहित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मोजूद रहे।