
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश द्वारा व्यापारी महाकुंभ का आयोजन किया गया, व्यापारी महाकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेष यादव मौजूद रहे, मुख्य अतिथि का फूलों का भव्य हार पहनाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया, कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने की तथा संचालन अभिमन्यु गुप्ता ने किया, इस दौरान सम्मेलन में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष यासिर सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जसवाल, प्रदेश सचिव हाजी अमीरूल्ला खां उर्फ हाजी हसन, डा गुरमीत सिंह जुनेजा, प्रदेश सचिव उमेश कुमार, प्रदेश सचिव हाजी इफ्तेखार आलम, रामकिशोर अग्रवाल, जिला प्रभारी व्यापार सभा आरपी यादव, लालविहारी गुप्ता, शफाकत अली, सुरेश गौतम, बिजनौर जिलाध्यक्ष मोहम्मद अतहर व पंडित सतेंद्र शर्मा सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।