बीते दिन रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर शेरकोट में थाना क्षेत्र में पुलिस प्रषासन भी मुस्तैद रहा, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने देर शाम शेरकोटथाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राम अर्ज, अफजलगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनिता दहिया और भारी पुलिस बल मौजूद रहा, पैदल गश्त के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी सषक्तिकरण अभियान के तहत मिशन शक्ति फेस-3 के लिए भी जनता को जागरूक किया गया, और महिलाओं तथा बालिकाओं को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कोविड 19 की रोकथाम के लिये शासन द्वारा जारी की गये गाईडलाइंस का पालन करने की अपील की।