
अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव कादराबाद को आदर्श गांव घोषित किया गया है जिसके चलते धामपुर से टीम कादराबाद गांव का औचक निरीक्षण करने पहुंची, तहसीलदार रमेश चौहान ने गांव कादराबाद पहुंचकर पशु चिकित्सालय, सरकारी अस्पताल, प्राथमिक विद्यालय और डाक बंगला सहित गांव का औचक निरीक्षण किया, साथ ही ग्राम प्रधान अनावश्यक कब्ज़े को हटवाकर साफ-सफाई व्यवस्था जल्द ठीक कराने की बात कही। साथ ही तहसीलदार ने सरकारी बिल्डिंगों के जर्जर भवनों को जल्द से जल्द ठीक कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान हल्का लेखपाल शीशराम सिंह, ग्राम प्रधान कैलाश सिंह सहित अधिकारी और ग्रामीण मोैजूद रहे।