
धामपुर के पूर्व सैनिक टीकम सिंह फौजी ने नगीना लोकसभा के पूर्व सैनिकों का नेतृत्व करते हुए नगीना लोकसभा सांसद गिरीश चंद्र के आवास पर जाकर ओआरओपी में विसंगतियों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ओआरओपी मिलट्री सर्विस पे, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि कई तरह के वेतन भत्तों में जवानों और अधिकारियों के बीच किये गये भेदभाव को दर्शाया गया, सांसद को सभी विसंगतियां समझाई और इन सभी की आवाज उठाने के लिए प्रार्थना की, सैनिकों ने बताया कि वन रेंक वन पेंशन में अधिकारियों ने अपने ही जवानों के साथ बहुत बड़ा भेदभाव किया है, जो राशि सरकार ने जवानों को वितरित की थी वह अधिकारियों ने अपने नाम कर ली, और जवानों को बहुत ही कम फायदा दिया, जिससे देश के सभी पूर्व सैनिक सरकार से नाराज है, 20 फरवरी 2023 से लगातार दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होने कहा कि सरकार ने यदि सैनिकों की मांग नही मानी तो सैनिक देश व्यापी उग्र आंदोलन भी कर सकते है
दौरान दयानंद फौजी, महिपाल फोजी, सुभाश फौजी, जितेंद्र, शिवकुमार , सुमरजीत, नरेंद्र, अमित, दुश्यंत, देवेंद्र, ब्रहमपाल, मुकेश, ललित, सूरज, आदि फौजी शामिल रहे, इसी कड़ी में सांसद ने अपने आवास पर सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त करते हुए सैनिकों की आवाज एवं सभी मांगों को संसद में उठाये जाने का आश्वासन दिया।