
रोटरी क्लब धामपुर रॉयल्स द्वारा गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन धामपुर नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता ने फीता काटकर किया तथा विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया, इस शिविर में दांत संबंधी बीमारियों के लिए डॉक्टर अमरजीत सिंह चावला व आंख संबंधी बीमारियों के लिए डॉक्टर अमित गुप्ता तथा सामान्य बीमारियों के लिए डॉ अंकुर वर्मा आदि ने वहां उपस्थित बच्चों की जांच की व उन्हें उचित परामर्श दिया, चिकित्सा शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए डॉक्टर अमित गुप्ता द्वारा माध्यमिक मशीन, डॉक्टर अमरजीत सिंह चावला द्वारा प्रॉपर एक्स-रे यूनिट लैपटॉप के साथ रखी गई और रोटेरियन डॉक्टर अंकुर वर्मा द्वारा होम्योपैथिक दवाई का वितरण भी किया गया तथा इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष रो डॉक्टर अमरजीत सिंह चावला, सचिव विवेक जैन, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, पंकज गुप्ता, शुभम धनोरिया, अनिल गोयल, मुदित बंसल, राजीव गुप्ता, अंकुर आर्य, अतुल गुप्ता अजय वर्मा सहित गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट, सचिव सरदार गुरचरण सिंह चावला, सरदार गुरमीत सिंह राजू कोषाध्यक्ष, सरदार त्रिलोचन सिंह, एसपी सलूजा, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सरदार सतवीर सिंह, प्रिंसिपल कुमुद रानी सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।