नूरपुर में नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष पद के दावेदारों ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है, जिसके तहत बीती रात नूपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी अकरम अल्वी ने अपने समर्थकों के साथ नूरपुर के कई मोहल्लों में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया, बता दें कि अकरम जमील को नूरपुर नगर में जबरदस्त जनसमर्थन मिला, युवाओं में अकरम जमील की मजबूत पकड़ दिखाई दे रही है, अकरम अल्वी ने अपने चुनाव कार्यालय पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह गरीब मजलूम शोषित समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं, वह गरीब को उसका हक दिलाएंग, उन्होंने कहा कि वे नूरपुर क्षेत्र में विकास कार्यो में गति लायेंगे और विकास की गंगा बहा देंगे, बालिकाओं के लिए इंटर कॉलेज, नूरपुर के युवाओं के लिए खेल का मैदान, बच्चों के लिए पार्क, बिजली की व्यवस्था, नगर में साफ सफाई की व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी, इस दौरान सगीर अहमद, अहसान सैफी, युसूफ मंसूरी, राम सिंह, बब्बू सिंह रवि, जफर सलमानी, फुरकान, शमशाद मंसूरी, अनवार सलमानी, खन्ना रसीद, फिरोज जमील, अमजद जमील, प्रकाश सैनी, तहसीन अल्वी, नजाकत अली, साजिद मंसूरी, निसार मंसूरी, नौशाद अली, नाजिम सैफी, फेसल सैफी, शेर अली, नासिर ठेकेदार, प्रकाश सैनी, मुकेश सैनी आदि लोग मौजूद रहे।