
नगीना में गैंग बनाकर अनैतिक रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अपराध कर धन अर्जित करने वाले गैंगस्टर की संपत्ति को शासन के आदेश पर पुलिस ने मुनादी कराकर कुर्क कर उसकी संपत्ति पर सील लगा दी, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गैंग बनाकर अनैतिक रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ कमाने वाले गैंगस्टर अभियुक्त अल्ताफ पुत्र मेहताब अली निवासी मोहल्ला कलालान की अचल संपत्ति 160 वर्ग मीटर में तीन कमरों के बने मकान जिसके अनुमानित कीमत 10 लाख है, शासन के आदेश पर एसडीएम शैलेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला, थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा ने पुलिस बल के साथ मोहल्ला कलालन पहुंचकर मुनादी कराकर उक्त संपत्ति को कुर्क कर सील लगा दी है, और यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई अनैतिक कार्य कर धन अर्जित करेगा तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।