
आजादी के 75 वां महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसके तहत अंजुमन खिदमत ए खल्क की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में बढ़-चढ़कर नगर वासियों ने भाग लिया और आजादी का जश्न मनाया, तिरंगा यात्रा धामपुर चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गाे से होकर शहीद तिराहा नूरपुर पर पहुंची, जहां पर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया, तिरंगा यात्रा में राशिद अली, राशिद मंसूरी, तस्लीम अहमद, शाहनवाज मलिक, अब्दुल वाहिद, नफीस, अकरम जीमल, नबील निगरानी, असलम मलिक, जावेद, सलमान, आकिब, साजिद अली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, महामंत्री संदीप जोशी, युवा नगर अध्यक्ष मुकुल गुप्ता आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन मास्टर इलियास ने किया।