
धामपुर के अल्हैपुर विकास खंड के ब्लॉक परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया, मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा ने फीता काटकर किया, कृषि मेले में खंड विकास अधिकारी मनीश दत्त एवं क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज कुमार द्वारा कृषि मेले में लगाये गये स्टॉल्स का अवलोकन किया गया, विधायक अशोक कुमार राणा एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह को कृशि अधिकारियों द्वारा फूल देकर स्वागत किया गया, इस अवसर पर उप कृषि निदेशक गिरीश चंद ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मनोज रावत, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बिजनौर ने इकेवाईसी के विषय में जानकारी दी, और बताया कि केवाईसी के बिना पीएम किश्त रोक दी जायेगी, कृषि रक्षा से सत्यप्रकाश ने जैविक खेती के बारे में विशेष जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन अपर जिला कृशि अधिकारी हरज्ञान सिंह ने किया, इस अवसर पर विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार, सोमपाल सिंह, प्रकाश वीर, मनीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार एवं कृषि विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे|