उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ मुरादाबाद क्षेत्र की कार्यकारणी का वार्षिक चुनाव शांति पूर्वक ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से परविंदर सिंह को क्षेत्रिय अध्यक्ष, राजीव वर्मा को उपाध्यक्ष, अरूण कुमार को मंत्री चुना गया, बता दें कि उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ मुरादाबाद क्षेत्र की कार्यकारणी का वार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी राजीव त्यागी की देखरेख में संपन्न हुआ, क्षेत्रीय अध्यक्ष परविंदर सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पुनः अध्यक्ष बनाने और मुझ पर विष्वास जताने पर सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, हमसे जो भी त्रुटि पिछले कार्यकाल में हुई है, हमारा प्रयास रहेगा कि इस कार्यकाल एसी कोई गलती न हो, गलतियां इंसान से होती है और गलतियां ही हमें सिखाती है और जो गलतियों से सीख लेता है वो ही एक अच्छा और सच्चा इंसान होता है, सभी पदाधिकारियों का कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, इस दौरान राजकुमार, हिमांशु कुमार, सूर्य प्रताप सिंह, उमेष कुमार, अशोक राजपूत, सौरव कुमार, ओमपाल, राहुल कुमार, करणवीर, जगतपाल, शुभम कुमार, अतुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।