स्योहारा में ईदुल जुहा और महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर थाना प्रांगण में शांति सामिति एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता शहर इमाम मौलाना कामिल कासमी ने की, इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदू सिद्धार्थ ने ग्राम प्रधानों, नगर पालिका सभासद, गणमान्य नागरिकों और समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे पहले से कुर्बानी करते चले आए हैं वैसे ही इस बार भी कुर्बानी होगी, कोई नई परंपरा नहीं होगी, सभी खुशी से त्योहार को मनाएं, उनका कहना है कि कुर्बानी खुले में न करें, निर्धारित स्थानों पर जहा कुर्बानी होती चली आई है वही कुरवानी करें, कुर्बानी का अबशेष को इधर उधर ने डाले और भूमि में दफन कर दें, इस मौके पर उन्होंने कावड़ियों के लगने वाले शिविर, शिविर में लोगों के द्वारा भोजन उपलब्ध कराए जाने और योगदान दिए जाने आदि पर भी चर्चा की, थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि ईद और महाशिवरात्रि का त्यौहार नगर में पहले से ही गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाया जा रहा है और शांतिपूर्वक मनाया जाएगा, शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोरतम कार्यवाही करेगी, इस मौके पर शहर इमाम मौलाना कामिल कासमी ने मुस्लिमों से खुले में कुर्बानी न करने की अपील की और कहा कि जब हम कुर्बानी में इतना खर्च करते हैं तो उसके अवशेषों को नष्ट कर आने में भी थोड़ा बहुत खर्च कर देंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी, नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील और अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे ने इस मौके पर विशेष सफाई व्यवस्था की बात कही, इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, भाजपा नेता नईम इदरीशी, मुकेश कुमार रस्तोगी, मुकेश महेश्वरी, मनोज भटनागर, राजपाल प्रजापति, संदीप शर्मा, नीटू जोशी, काग्रेस के नगर अध्यक्ष चौधरी फहीम उर रहमान, अमित शर्मा, हाजी इदरीश सहसपुर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।