
नूरपुर में नगरपालिका सभागार में व्यापारियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया, अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह एवं नगर इंचार्ज रविंद्र सिंह व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर 1 जुलाई से नगर में पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया जाएगा, व्यापारी उस में सहयोग करें, इस पर पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह, महामंत्री संदीप जोशी ने मांग की कि पहले नगर पालिका परिषद अलॉटमेंट कराएं उसके बाद ही अभियान चलाए,ं अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह ने नगरपालिका कर्मचारियों पुलिसकर्मियों और व्यापारियों को प्लास्टिक के बैग या थैली ना उपयोग करने की षपथ दिलाई, शपथ में कहा गया कि मैं किसी दुकानदार से या किसी अन्य से प्लास्टिक के बैग या थैली की मांग नहीं करूंगा, मैं खाने के लिए पुनः उपयोग में लाई जा सकने वाली क्रोकरी का ही उपयोग करूंगा एवं सिंगल उपयोग का प्लास्टिक का बहिष्कार करूंगा, प्राकृतिक संसाधनों नदी तालाब झील और समुद्र आदि में प्लास्टिक सहित अन्य कचरे आदि को नहीं फेंकूंगा और ना ही किसी अन्य को फेंकने दूंगा, इस दौरान श्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह, महामंत्री संदीप जोशी, तस्लीम अहमद, मुकुल गुप्ता, आर्यवीर एडवोकेट लालमन सिंह, शाहनवाज मलिक आदि व्यापारी उपस्थित रहे