धामपुर में मीडिया पार्टनर शाह टाइम्स के तत्वाधान में नगीना मार्ग स्थित के.एम.इंटर कालेज के खेल मैदान में चल रहे धामपुर समर महोत्सव में अपनी टीम के साथ कॉमेडी किंग शेखचिल्ली पहुंचे, समर महोत्सव में पहली बार पहुंचे यू ट्यूब कॉमेडी किंग शेखचिल्ली व उनकी टीम को इवेंट ऑर्गेनाईजर संजीव सिंह, राजेश कुमार राणा, मैनेजर बबलू रामपुरी, इलियास अहमद, रिजवान अहमद, लईक अहमद, मिक्की मियां आदि ने बुके देकर स्वागत किया, कार्यक्रम में पहुंचे धामपुर पत्रकार संघ के संरक्षक दिनेष चंद्र अग्रवाल नवीन को मेला आयोजकों ने बुके देकर स्वगात किया, साथ ही दिनेष चंद्र अग्रवाल नवीन ने फीता काटकर कार्यक्रम का षुभारंभ किया, षेखचिल्ली ने अपने चुटकुले अंदाज में काफी देर तक लोगों को गुदगुदाया, खूब हंसाया, शेखचिल्ली को देखने के लिए नगरवासियों की भारी भीड़ मौजूद रही, और साथ ही मेला आयोजकों ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को भी शेखचिल्ली का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, इस दौरान कार्यक्रम में धामपुर पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।