
नहटौर के वीके इंटरनेशनल स्कूल में साप्ताहिक समर कैंप का समापन किया गया, समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल, प्रधानाचार्या आषी त्यागी, प्रशासक राकेश चमौली, डॉ सोमपाल सिंह, ने संयुक्त रूप् से दीप प्रज्वल्लित कर किया, छात्र छात्राओं द्वारा समर कैंप में सीखी गयी गतिविधियों का प्रदर्षन किया गया, कार्यक्रम में बच्चों ने संगीत, नृत्य, योगा, रोबोटिक्स आदि गतिविधियांे का प्रदर्षन किया, समर कैंप में म्यूजिक टीचर हेमंत कुमार द्वारा बच्चों को म्यूजिक सिखाया गया, डांस टीचर दीपक शर्मा ने बच्चों को डांस सिखया, योग टीचर विकास त्यागी, अनुज और राजकुमार ने बच्चों को योग, और मयूर और रजनीष द्वारा बच्चों को रोबोटिक्स सिखाया गया, कार्यक्रम के अंत प्रषासक राकेष चमौली ने सभी का आभार व्यक्त किया, और छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की, कार्यक्रम में स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।