अफजलगढ़़ में हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए कोतवाली प्रांगण में ट्रांसपोर्टरर्स, फल ठेले वालो, ईरिक्शा चालको सहित व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सड़क किनारे बाजार में अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देशित किया गया, बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम धामपुर विजय वर्धन तोमर व सीओ अतुल प्रधान ने सभी ट्रांसपोर्टरो से चौराहे पर बसे टैम्पू व ईरिक्शा आदि न खड़ा करने व फल ठेले वालो से चौराहे पर ठेले न खड़े करने व नगर पालिका की ओर से निर्धारित स्थान पर ठेले लगाने को कहा गया, साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर एक दिन का समय दिया गया है नहीं हटाने पर प्रशासन अतिक्रमण को हटाने का काम करेगा, इस अवसर पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, जाहिद अली खां, सुशील रस्तौगी, ठाकुर अमित कुमार, इमरान कुरैशी, सभासद आकाश अग्रवाल, रफीक अहमद उर्फ गुड्डू, संजीव अग्रवाल, शेख इस्माइल हिन्दुस्तानी, मुकेश कर्णवाल, अनील नारायण, रोहिताश पंवार, अहसान अहमद, जावेद सैफी, रियाज अहमद उर्फ राजा भैया, मोबीन उर्फ काला कुरैशी, शादाब अंसारी, दानिश सैफी, अमीर हसन, नईम अहमद तथा लालू अहमद आदि उपस्थित रहे।