
शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वाभिमान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अंतर्गत स्योहारा पुलिस द्वारा छात्राओं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम किया गया, स्योहारा के गांव जोतहिम्मा में ग्राम पंचायत सचिवालय के मिशन शक्ति कक्ष में ग्राम की महिलाओं को नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण और नारी सम्मान के लिये मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी, थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने शासन द्वारा जारी वूमेन हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, आदि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, इसके अतिरिक्त शासन द्वारा जारी की गई योजनाएं राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना, वृद्धावस्था संचालन, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, परिवार कल्याण सेवाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित गांव की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं।