अफजलगढ़ में एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला सब इंस्पेक्टर काजल तेवतिया ने नगर में स्थित फैज़- ए-आम पब्लिक स्कूल में मिशन नारी शक्ति फेस थर्ड अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में बताया, छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा हैल्पलाइन नम्बर 1090,1076,112,108,102,181 की जानकारी दी, साथ ही बताया कि महिला शोषण के खिलाफ उक्त नंबरों पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, अगर कहीं पड़ोस या रिश्तेदारी में भी किसी महिला का शोषण हो रहा है तो उसकी मदद के लिए तत्काल इसकी सूचना हैल्पलाइन नम्बर पर दें, इस मौके पर प्रधानाचार्य मुगीज अहमद, मुमताज परवीन, अनम परवीन, इलमा परवीन, अनम सिद्दीकी, फैजान अंसारी, एंटी रोमियो टीम से महिला कांस्टेबल वीरबाला, सुनीता, मिनाक्षी, कांस्टेबल सनोज चौहान तथा कांस्टेबल विजय तोमर आदि मौजूद रहे।