
धामपुर में खालसा पंथ स्थापना दिवस यानि के वैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरूद्वारे में एक दिवसीय निषुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया, मुरादाबाद के सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की टीम द्वारा रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया, षिविर का उद्घाटन करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अषोक कुमार राणा का गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा द्वारा षॉल ओढ़ाकर व बुके देकर स्वागत किया गया, और उपहार भेंट किया गया, षिविर का उद्घाटन विधायक अशोक कुमार राणा ने फीता काटकर किया, मुरादाबाद से आई डॉक्टर्स की टीम में प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रवि श्री वास्तव, ऑप्टोमैट्रिस्ट मीनाक्षी सैनी, जिषान अहमद, काउंसलर प्रीति रानी, अर्चना, विज़न टैक्नीषियन फाबिहा, मौहम्मद सज्जाद, कॉम्यूनिटी हैल्थ वर्कर सरोज, उमा रानी, आउटरीच कॉर्डिनेटर धर्मवीर आदि लोग मौजूद रहे, सभी ने रोगियों की आंखों का परीक्षण उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया,
इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा धामपुर के प्रधान अमरजीत सिंह एडवोकेट तथा सचिव गुरुचरण सिंह चावला, सरदार गुरुचरण सिंह मोहन, जसप्रीत सिंह एडवोकेट, गुरुद्वारा के प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह हुड्डा, कोषाध्यक्ष गगनदीप सिंह चावला, सह कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह, सरदार बलजीत सिंह आदि का योगदान रहा।