
चांदपुर में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में एक गोश्ठी का आयोजन किया गया, आयोजित विचार गोष्ठी में श्रीराम महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 10 अप्रैल को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया, नगर के मोहल्ला साहूवान स्थित गुरु नेतराम मंदिर में आयोजित गोष्ठी के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद् के नगराध्यक्ष कपिल गोयल ने कहा कि त्रेता युग में भगवान विष्णु भगवान राम के रूप में अवतार लेकर पृथ्वी से राक्षसों का संहार करके ऋषि मुनि तपस्वियों के रक्षक बने, उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता है कि सनातन धर्म भारत ही नहीं बल्कि समस्त विश्व में अपना झंडा ऊंचा करें, इसके लिए घर-घर जाकर सनातन धर्म की अलख जगानी होगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर शहर संघचालक कृष्ण कुमार तथा संचालन नगर मंत्री अर्पित गोयल द्वारा किया गया, आयोजित गोष्ठी में अजय कुमार कौशिक, वीरेंद्र राजपूत, दीपांशु कुमार, आशु गोयल, आकाश मित्तल, प्रशांत कुमार, महेंद्र कुमार, मयंक कुमार, अभिषेक गोयल सहित भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।